पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार से लेकर पूरे देश भर की सियासत तेज है। बिहार में तो लालू परिवार अफसर चर्चा में रहता है और इस विधानसभा चुनाव में और चर्चा में है इसका वजह बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार से बगावत करते हुए अलग पार्टी जनशक्ति दल का गठन कर दिया है और महुआ से ताल ठोक रहे हैं। इधर बगावत के बाद राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से बेदखल कर दिया है। इसी बीच महुआ से ताल ठोक रहे तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने उन्हें बड़ा चैलेंज दे दिया है कि “अगर तेजस्वी में हिम्मत है तो लालू जी और पार्टी की छत्रछाया से बाहर निकल कर चुनाव लड़कर दिखाएं।” तेज प्रताप ने तेजस्वी को चेतावनी भी दी।
उन्होंने कहा- “अगर तेजस्वी यादव महुआ में मेरे खिलाफ प्रचार करने आएंगे तो मैं भी राघोपुर जाऊंगा।” बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार की राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
तेज प्रताप यादव को उनकी बहन मीसा भारती ने चुनाव के लिए आशीर्वाद दिया है। मीसा भारती को लेकर तेज प्रताप ने कहा- “मीसा दीदी अपनी पार्टी से बंधी हैं तो मेरा भी दल है। नॉमिनेशन के दिन दादी की तस्वीर लेकर गया था। मैं नॉमिनेशन के दिन घर नहीं गया था, मेरे बारे में अफवाह फैलाई गई।” महागठबंधन की ओर से तेजस्वी के सीएम फेस बनने पर तेज प्रताप ने कहा- “तेजस्वी सीएम उम्मीदवार बने इससे हमको क्या, हम अपने काम में व्यस्त हैं।”
महुआ में किनके बीच है मुकाबला?
महुआ सीट पर मुख्य रूप से 4 उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है। जनशक्ति जनता दल की ओर से तेज प्रताप यादव चुनाव मैदान में हैं। NDA के घटक दल लोजपा (रामविलास) की ओर से संजय कुमार सिंह महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं। महागठबंधन के घटक दल राजद ने मुकेश कुमार रौशन को इस सीट से चुनाव का टिकट दिया है। तो वहीं, पहली बार चुनाव मैदान में उतरी प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने इस सीट से इंद्रजीत प्रधान को टिकट दिया है। महुआ निर्वाचन क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग होगी।












