बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दल में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की पार्टी के नेता चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
इस सूची में कुल 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सबसे ऊपर पार्टी के वरिष्ठ नेता और चिराग पासवान के पुराने सहयोगी राजू तिवारी का नाम है। उन्हें पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। यह सीट पहले भाजपा के पास थी, जहां से भाजपा के सुनील मणि तिवारी ने पिछले चुनाव में 27 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी।
लोजपा (रामविलास) को एनडीए में 29 सीटें मिली हैं, लेकिन इनमें से कुछ सीटों पर जदयू और हम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) के साथ विवाद बना हुआ है। बताया जा रहा है कि भाजपा दोनों सहयोगी दलों के बीच सीटों का समाधान निकालने में जुटी है।














