बिहार के लाल कन्हैया को अमेरिका में मिला 2.5 करोड़ का पैकेज

On: December 12, 2024 3:21 PM

---Advertisement---
लखीसराय (बिहार): बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और अगर आंखों में बड़े सपने हों तो छोटे गांव से निकलकर भी लोग अपने सपनों को नई ऊंचाइयां दे सकते हैं. एक ऐसे ही प्रतिभावान बिहारी छात्र ने बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर अमेरिका में अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं. इस युवक को अमेरिकी कंपनी ने ढाई करोड़ का पैकेज दिया है.
दरअसल, लखीसराय जिले के कजरा प्रखंड के अरमा गांव के अतुल आनंद उर्फ कन्हैया को यह पैकेज मिला है. कन्हैया को अमेरिका की लुमेन टेक्नोलॉजी कंपनी ने 2.5 करोड़ रुपए के पैकेज पर अपने साथ जोड़ा है. हालांकि अभी शुरुआती तीन महीने उन्हें 70 लाख के पैकेज पर ट्रेनिंग करनी होगी, जिसके बाद उन्हें 2.5 करोड़ सालाना का पैकेज मिलेगा. कन्हैया ने अपनी मेहनत और पढ़ाई से यह मुकाम पाया है. वह 2018 से अमेरिकी कंपनी सिस्को में 25 लाख रुपए सालाना पैकेज पर काम कर रहे थे और काम के दौरान उन्हें कई पुरस्कार भी मिले.
बक्सर में की थी अपनी प्रारंभिक पढ़ाईकन्हैया ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई बक्सर से शुरू की और उन्होंने में सरस्वती विद्या मंदिर बक्सर से वर्ष 2012 में 94% अंकों के साथ मैट्रिक की पास की. इसके बाद साल 2014 में भागलपुर के आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर से किया।
कन्हैया इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए चेन्नई चले गए, जहां से भारत इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से 2018 में बी.टेक की डिग्री हासिल की. एमएस की पढ़ाई के लिए कन्हैया कोलोराडो विश्वविद्यालय गए, जहां एक माह पूर्व उन्हें फेलोशिप भी मिली. पढ़ाई के दौरान आंध्र प्रदेश की एक लड़की से प्रेरणा मिलने के बाद उन्होंने अमेरिका जाकर पढ़ाई और करियर बनाने का सपना पूरा किया. पढ़ाई पूरी करते ही उन्हें कैंपस सेलेक्शन के जरिए 10 लाख सालाना के पैकेज पर नौकरी मिली.
शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे है इनका परिवारकन्हैया का परिवार शिक्षा के क्षेत्र में काफी सक्रिय है, जिससे घर में पढ़ाई का माहौल बना रहा. उनके पिता राजीव कुमार सिंह शिक्षक हैं, और बिहार के मोकामा में पदस्थापित हैं. जबकि मां रिंकू कुमारी आंगनबाड़ी सेविका हैं. उनके चाचा स्कूल के हेडमास्टर हैं, और चाची राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षिका हैं. छोटे भाई केशव आनंद बेंगलुरु में एक कंपनी में 10 लाख के पैकेज पर काम कर रहे हैं.