गढ़वा: गढ़वा-रंका मुख्य मार्ग पर पूर्णचंद्र चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के साईं मोहल्ला निवासी नागेंद्र प्रसाद सिन्हा के रूप में हुई है।
मृतक (फाइल फोटो)
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागेंद्र प्रसाद अपने घर से टंडवा की ओर एक स्कूल में किताबें पहुंचाने मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान पूर्णचंद्र चौक के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर टीम दौलत के सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। बताया गया कि नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, टीम दौलत के अहम सदस्य विवेक सिन्हा के पिता थे। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक और चालक को कब्जे में लेकर थाना ले आई है। वहीं दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।