गुमला: पालकोट थाना अंतर्गत टेंगरिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक बिमल मिंज (16) की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल चालक राहुल उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक पालकोट के ही निवासी हैं। घायल युवक को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए पालकोट सीएचसी ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक नाथपुर गांव से दोनों मोटरसाइकिल से टेंगरिया के लिए निकले थे और भरनो नदी पर बने पुल पर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक तेज रफ्तार और पुल पर बालू मौजूद होने से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। घटना की जानकारी मिलने पर पालकोट पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को कब्जे में लेकर गुमला भेज दिया।