---Advertisement---

लातेहार: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

On: September 8, 2024 3:30 AM
---Advertisement---

लातेहार: शनिवार को चंदवा थाना क्षेत्र के बारी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक अभिषेक उरांव को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रियरंजन उरांव को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान बनहरदी गांव निवासी रमेश उरांव के पुत्र अभिषेक उरांव (19 वर्ष) के रूप में की गई।

जानकारी के अनुसार उक्त दोनों लोग एक बाइक पर सवार होकर सासंग गांव से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे थे। इसी क्रम में भेड़ाटोंगरी के समीप तीखे ढलान पर बाइक अनियंत्रित हो गई व तेज गति से लोहे के बिजली पोल को टक्कर मारते सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। घटना में अभिषेक के चेहरे व सर में गंभीर चोट लगी थी। मृतक अपने घर का एकलौता पुत्र था। उसके माता-पिता दोनों दिव्यांग है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now