---Advertisement---

लातेहार: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर

On: November 18, 2024 4:58 PM
---Advertisement---

लातेहार: जिले के गारू थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुघर्टना में बरवाडीह प्रखंड मुख्‍यालय के पंजाबी मोहल्ला निवासी नौशाद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नौशाद अंसारी बाइक से बरवाडीह जा रहे थे। इसी दौरान उनकी टक्‍कर एक कार से हो गयी। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये।

जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता राजदीप रिकी ने मौके पर पहुंचकर घायल नौशाद को अपने वाहन से गारू रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्‍हें मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया।

रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी अमित आजाद ने बताया कि नौशाद के पैर में कई जगह फ्रैक्चर हुआ है। उनका प्राथमिक इलाज के बाद मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कार सवार किसी वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now