---Advertisement---

बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, विभिन्न कंपनियों के गेट से चोरी गई एक दर्जन बाइक बरामद, दो को पुलिस ने दबोचा

On: July 7, 2024 10:24 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिलने की खबर है। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कंपनियों के गेट के पास खड़ी मज़दूरों की चोरी हो गई दर्जनों बाइक की बरामदगी हुई है। इस मामले में बर्मामाइंस पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


इस संदर्भ में एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी की 2 महीने से बर्मामाइंस,टेल्को और जुगसलाई क्षेत्र से चोरी की गई है। जिसमें अधिकतर कंपनी गेट के समीप मजदूरों के द्वारा लगाए गए मोटरसाइकिले हैं। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त सतपाल सिंह और अंकित सोनकर ने ही चोरी घटना को अंजाम दे रहे थे।

चोरी की गई वाहन मालिकों के द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर वरीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा टीम गठित की गई। जिसके उद्वेदन के दौरान इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर इन दोनों ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा 12 मोटरसाइकिल चोरी की गई है।

ये चोरी किए गए मोटरसाइकिलों को 15000 से 20000 में बंधक रखते थे।इसके बाद इनके द्वारा डुप्लीकेट आरसी भी बनाकर रखते थे। वही चोरी के मोटरसाइकिलों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में लावारिस हालत में पार्किंग में खड़े किए गए साथ मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है।फिलहाल पुलिस इन दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर रही है, जिन्हे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसएसपी ने विभिन्न थाना अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वैध एवं अवैध पार्किंग में खड़ी की गई वाहनों को भी जांच करने का निर्देश दिया है।अक्सर देखा जाता है कि चोरी करने के बाद उन वाहनों को पार्किंग स्थल में ही खड़ी कर देते हैं। इसके बाद अपनी सुविधा अनुसार उन वाहनों को बिक्री करते हैं फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now