---Advertisement---

खुद को बताया अरबपति, शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 1.53 करोड़; जिस महिला को बताया बहन वो निकली बीवी

On: January 19, 2026 10:08 PM
---Advertisement---

बेंगलुरु: शादी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी का एक सनसनीखेज मामला बेंगलुरु से सामने आया है। यहां 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर नव्या श्री को एक मैट्रिमोनी वेबसाइट के जरिए मिले युवक ने खुद को अरबों की संपत्ति का मालिक बताकर न सिर्फ भावनात्मक रूप से फंसाया, बल्कि उनसे और उनके परिवार से करीब 1.53 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।


आरोपी की पहचान विजय राज गौड़ा उर्फ विजेंत बी. के रूप में हुई है, जिसने खुद को VRG एंटरप्राइजेज का मालिक और 715 करोड़ रुपये की संपत्ति का स्वामी बताया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य भी इस धोखाधड़ी में शामिल थे।


मैट्रिमोनी साइट से शुरू हुई कहानी


नव्या श्री की विजय से पहली मुलाकात मार्च 2024 में ‘वोक्कालिगा मैट्रिमोनी’ वेबसाइट के माध्यम से हुई थी। विजय ने खुद को सफल बिजनेसमैन बताते हुए दावा किया कि उसके पास बेंगलुरु के राजाजीनगर और सदाशिवनगर इलाकों में जमीन, क्रशर, लॉरियां और अन्य संपत्तियां हैं।


उसने भरोसा जीतने के लिए 2019 के एक प्रवर्तन निदेशालय (ED) मामले से जुड़ा जमानत आदेश भी दिखाया और खुद को आर्थिक रूप से बेहद मजबूत बताया।


शादी का वादा, फिर बिजनेस में निवेश का दबाव


विजय ने नव्या से शादी का वादा किया और कुछ ही समय में उन्हें अपने साथ बिजनेस करने के लिए राजी कर लिया। 4 अप्रैल को बैंक खाते में समस्या का बहाना बनाकर उसने फोनपे के जरिए 15 हजार रुपये उधार लिए। इसके बाद उसने नव्या को लोन लेने और दोस्तों से पैसे उधार दिलाने के लिए प्रेरित किया।


कुछ ही दिनों में नव्या और उनके दोस्तों से 66 लाख रुपये और 23 लाख रुपये निवेश के नाम पर ले लिए गए।


परिवार से मिलवाकर भरोसा और गहरा किया


आरोपी ने केंगेरी मेट्रो स्टेशन पर नव्या की मुलाकात अपने पिता कृष्णप्पा बी. गौड़ा, मां नेत्रावती और बहन बताकर सुशीदीपा (सौम्या) से करवाई। पिता ने खुद को रिटायर्ड तहसीलदार बताया। बाद में सामने आया कि जिसे बहन बताया गया था, वही विजय की पत्नी है, जिससे उसकी शादी तीन साल पहले हो चुकी थी और उसका एक बच्चा भी है।


माता-पिता और गहनों तक पर हाथ साफ


एफआईआर के मुताबिक, जब निवेशकों ने पैसे वापस मांगे तो विजय ने कोर्ट आदेश दिखाकर दावा किया कि उसके बैंक खाते फ्रीज हैं।


दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच नव्या के पिता ने 10.5 लाख रुपये, मां ने रिटायरमेंट फंड समेत 18 लाख रुपये, नव्या के गहनों पर 10 लाख रुपये, भाई-बहनों से 5 लाख रुपये आरोपी को दिए गए।


सच्चाई तब खुली, जब घर पहुंची नव्या


जब नव्या पैसे वापस मांगने विजय के घर पहुंचीं, तब पूरे मामले की परतें खुल गईं। उन्हें पता चला कि विजय पहले से शादीशुदा है और पूरा परिवार इस साजिश में शामिल है।


नव्या का आरोप है कि पैसे मांगने पर आरोपी और उसके परिजनों ने उन्हें और उनके दोस्तों को जान से मारने की धमकी भी दी।


1.75 करोड़ में से सिर्फ 22 लाख लौटाए


कुल 1,75,66,890 रुपये की रकम में से आरोपी ने अब तक केवल 22,51,800 रुपये लौटाए हैं, जबकि 1,53,15,090 रुपये अब भी बकाया हैं।


पुलिस ने दर्ज किया मामला


पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विजय राज गौड़ा, उसके पिता और पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now