---Advertisement---

रांची में बर्ड फ्लू की दस्तक, प्रशासन अलर्ट

On: February 8, 2025 6:00 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में एक बार फिर से बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। इसकी पुष्टी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है और राज्य के पशुपालन विभाग के द्वारा भी पोल्ट्री फार्म के सर्वे को तेज कर दिया गया है।

बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के बिरसा वेटरनरी कॉलेज के पोल्ट्री फॉर्म के मुर्गों के सैंपल की जांच में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा मिला है। 5 और 6 फरवरी को आईसीएआर-एनआईएचएसएडी भोपाल में हुई जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एहतियाती कदम उठाने को कहा है। वेटनरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म में करीब एक सप्ताह पहले 150 चाइनीज मुर्गियों (गिनी फाउल) की मौत हो गई थी।

संक्रमण की पुष्टि के बाद अब 10 किलोमीटर की परिधि में पक्षियों की निगरानी होगी। वन क्षेत्र में मौजूद पक्षियों के वेस्ट कलेक्शन और सैंपलिंग की जाएगी। वहीं जिला प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है और सभी विभागों को आवश्यक निर्देश को पालन करने की अधिसूचनी जारी कर दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now