श्री बंशीधर नगर में खुलेगा बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, अब बेहतर एजुकेशन के लिए छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर : मनीष

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– गढ़वा जिले में पठन-पाठन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से श्री बंशीधर नगर में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की शुरुआत सत्र 2025-26 से किया जाएगा। विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को भूमि पूजन के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान विद्यालय के संचालक वीरेंद्र सिंह सपत्नीक ने विद्वान आचार्य श्रीकांत मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षाविद शारदा महेश प्रताप देव शामिल थे। आधुनिक तकनीक से लैस सुसज्जित सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित यह विद्यालय इंग्लिश मीडियम में संचालित होगी। पलामू जिले के बाद गढ़वा में यह दूसरी शाखा है।

पलामू के बाद गढ़वा में यह दूसरी शाखा है।

मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंह उर्फ सोनू ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में यह स्कूल की उत्कृष्टता का प्रतीक है। गढ़वा जिले में भी शिक्षा के क्षेत्र में यह एक अग्रणी भूमिका निभाएगा। विद्यालय का मुख्य उद्देश्य आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी एक अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। स्कूल का नया अध्ययन सत्र 2025-26 से प्री नर्सरी से लेकर सातवीं तक की कक्षाएं संचालित होगी। हमारा लक्ष्य है 2025 में मान्यता मिलने के उपरांत 8, 9, 10, 11 और 12 तक के छात्रों की पढ़ाई यहां प्रारंभ हो जाएगा। जिसमें बच्चों को ऑडियो विजुअल रूम, एयर कंडीशन क्लासरूम, वाई-फाई, खेलकूद सामग्री, स्कूली बस, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला इत्यादि की सुविधा पठन-पाठन को सुगम बनाएगी।

सबसे खासबात यह है कि इस स्कूल में विश्व स्तरीय गुणवत्ता शिक्षा के साथ ही श्री बंशीधर नगर के सबसे बड़ा स्कूल कैंपस में बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की क्रिकेट अकादमी के माध्यम से प्रतिभाओं को निखारने की व्यवस्था दी जाएगी। साथ ही साथ फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेनिस स्केटिंग या बॉक्सिंग आदि के लिए भी व्यवस्थाएं और अनुभवी शिक्षक मौजूद रहेंगे। जिसके माध्यम से शीर्ष-गुणवत्ता के कोचिंग और सुविधा दी जाती है।

उचित फीस में बच्चों को मिलेगी सभी तरह की सुविधाएं : संचालक

विद्यालय के संचालक वीरेंद्र सिंह ने श्री बंशीधर नगर वासियों को विद्यालय के प्रति विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल गढ़वा जिले में तमाम कसौटियों पर खड़ा उतरेगा। यह स्कूल उचित फीस में बच्चों को वो तमाम सुविधाएं दिलाएगा जिसमें हमारे बच्चे महानगरीय बच्चों का मुकाबला कर सकें।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर अमित शुक्ला, आशुतोष सिंह, विनोद सिंह, विद्या सिंह, इंदल सिंह, बैजनाथ सिंह, उमेश सिंह, उदय सिंह, श्रृंगार चौबे, अशोक जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद, अनुज सिंह, अशोक सिंह, सन्नी सिंह, तुषार सिंह, डब्लू शुक्ला, जयराम पासवान, अब्दुल मोतल्लीब, गुड्डू चौबे, इन्दु सिंह, रामवृक्ष पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

6 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

6 hours

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

6 hours

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

7 hours

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

7 hours

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

8 hours