---Advertisement---

बिरसानगर:बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने ठेकेदार ऑफिस से 10 लाख लूटे, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में

On: November 10, 2025 5:28 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र में कैनरा बैंक के पास स्थित टाटा कमिंस और टाटा मोटर्स के ठेकेदार एपी सिंह के ऑफिस में दिनदहाड़े हथियार बंद लुटेरों ने तकरीबन 10 लाख रुपए लूटकर हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त रकम लेबर पेमेंट के लिए ऑफिस में दो कर्मचारी बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी ऑफिस में धमके और पिस्तौल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई है।

बताया जा रहा है कि सोमवार दिनदहाड़े करीब 2 बजे हथियारबंद 3 लुटेरे बाइक से पहुंचे और स्टाफों को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और 10 लाख रुपया लूट कर चलते बने।भागने के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की।

वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही बिरसानगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अपराधियों की पहचान में जुटी है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें