ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर :संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई के ततवावधान में ग्रेजुएट कॉलेज के प्रांगण में पद्मश्री डॉ. शैलेन्द्र नाथ श्रीवास्तव की जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

मुख्य अतिथि डाॅ सुनील नंदवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के जन्म के साथ ही उन्हें गोरा काला जैसी श्रेणियां में बांट दिया जाता है. द्वैत से अद्वैत में इतनी शक्ति होती है कि हमारे जीने का नजरिया ही बदल जाता है.

स्वागत भाषण डॉक्टर रागिनी भूषण ने दिया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरूना झा ने किया।

इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 18 वर्ष के ऊपर के 25 छात्रों ने सामाजिक समरसता और युवा पीढ़ी की भूमिका विषय पर अपने विचार युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपने विचार रखे.

परिवार में, समाज में, असामानता आज भी दिखती है. बिना किसी भेदभाव के एक रस में रहना की समरसता है. वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति भारत की विशेषता है. इतिहास गवाह है हर युग में हर काल में सामाजिक क्रांति युवाओं के ही कारण आई है ।

निर्णायकों में डॉक्टर शकुंतला पाठक पूर्व प्राचार्य ग्रेजुएट कॉलेज डॉक्टर अरुण कुमार सज्जन तथा सुधा गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. संस्कार भारती के विभाग प्रमुख (कोलहान) श्री विजय भूषण तथा संयोजक श्रीमती अरुणा भूषण श्रीमती पूरबी घोष ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया.

धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर जूही समर्पिता ने किया .

श्रीमती अपराजिता अनिता सिंह, श्रीमती डोरिस दास, प्रीति सिंह, इंदु सिंह दीपिका बनर्जी के अलावा संस्कार भारती के अनेक सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार -निशु खत्री श्रीनाथ कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार -पूनम कुमारी, डीबीएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन तृतीय -पुरस्कार, पूनम कुमारी जामीनीकांत B.Ed कॉलेज को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *