---Advertisement---

बिशुनपुरा बीडीओ ने पंचायत भवन व स्कूल का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

On: June 21, 2024 2:11 PM
---Advertisement---

बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड के नये प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी संदीप मद्धेशिया ने बिशुनपुरा प्रखंड के पतिहारी पंचायत भवन तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय करकचिया का औचक निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने पतिहारी पंचायत भवन का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पतिहारी पंचायत भवन काफी गंदगी हालत में पाया गया। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप मद्धेशिया ने प्रखंड के सभी मुखिया, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर सभी पंचायत भवन को साफ सफाई कराते हुए प्रतिदिन पंचायत भवन खोलना, सभी तरह के अधूरे अभिलेख का संधारण करते हुए पूर्ण करना एवं पंचायत भवन में साप्ताहिक बैठक कराते हुए कार्यवाही की छाया प्रति और बैठक का फोटो प्रखंड कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

वहीं उन्होंने पतिहारी पंचायत के भ्रमण के दौरान उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय करकचिया का निरीक्षण किया। जहां पूर्वाहन 11 बजे विद्यालय पहुंचने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप मद्धेशिया ने कई खामियां को देखा। जहां निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शिक्षक रामलाल राम अनुपस्थित पाए गए। इस विषय में विद्यालय के प्रधान शिक्षक मोहन प्रसाद यादव द्वारा बताया गया कि सहयोगी शिक्षक रामलाल राम बिना सूचना के दो दिनों की अनुपस्थिति बनाकर विद्यालय से गायब हैं। वहीं उन्होंने शिक्षक के बारे में पूर्व से ही ऐसा रवैया बताया है। वहीं प्रधान शिक्षक मोहन प्रसाद यादव ने बताया कि पूर्व में प्रधान शिक्षक रहते हुए रसोई पर अतिरिक्त कमरा के अलावे दो और कमरा का निर्माण नहीं किया गया है तथा उसकी राशि का भी निकासी कर लिया गया है। विद्यालय में बेंच डेस्क का क्रय नहीं किया गया और राशि का निकासी कर लिया गया है। जिस राशि का दुरुपयोग कर घोर अनियमितता बरती गई है। जिससे प्रतित होता है कि राशि गबन कर लिया गया है।

वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंड अंर्तगत सभी विद्यालयों का निरीक्षण विगत एक वर्ष से बीपीएम द्वारा नहीं किया गया है। इन सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए एवं जो भी व्यक्ति दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्रखंड को सूचित करें दो दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन तथा प्रखंड अंतर्गत यदि ऐसे कई और विद्यालय में जो अतिरिक्त कमरा, रसोई घर, बेंच डेस्क की राशि अगर गबन की गई है तो विद्यालय की सूची बनाकर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें