---Advertisement---

बिशुनपुरा: बीडीओ ने जनवितरण प्रणाली दुकानों का किया औचक निरीक्षण

On: June 13, 2025 2:05 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा 13 जून दिन शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

जिसके विषय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आज अमहर खास पंचायत, बिशुनपुरा पंचायत, पिपरी कला पंचायत के कुल 8 जनवितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश डीलरों द्वारा माह मई एवं जून का 90 प्रतिशत से ज्यादा अनाजों को कार्डधारियों को वितरण कर दिया गया है। वहीं जिस डीलर के द्वारा खाद्यान्न (अनाज) का कम वितरण किया गया है उन्हें स्पष्टीकरण (कारण पृच्छा) की गई है तथा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि विभाग द्वारा निर्धारित समय पर 15 जून तक माह मई एवं जून का राशन वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।

वहीं उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बिशुनपुरा के डीलर मनोज कुमार द्वारा अनाज वितरण का प्रतिशत संतोषजनक नहीं पाया गया तथा कार्डधारियों के द्वारा इसकी शिकायत भी की गई कि हमलोग को ससमय राशन (अनाज) नहीं दिया जा रहा है। इसके विषय में डीलर मनोज कुमार से पूछने पर बताया गया कि मेरा ई पॉस मशीन बीते 2 दिनों से खराब होने के कारण राशन वितरण में देर हुई है। जिसके संबंध में डीलर से कारण पृच्छा की गई है। वहीं जांच के दौरान उक्त सहित अंचल सहायक अमल सिंह सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now