---Advertisement---

बिशुनपुरा: प्रखंड स्तरीय आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन

On: June 12, 2025 1:22 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): 12 जून दिन गुरुवार को बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा अंतर्गत प्रखंड स्तरीय आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख दीपा ने कहा कि मनरेगा योजना अंर्तगत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत् आम बागवानी मिशन को बढ़ावा देने व इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मेले का आयोजन किया गया है। आम बागवानी से पर्यावरण सुरक्षा के साथ साथ लोगों के लिए स्वरोजगार व आजीविका का अच्छा साधन है। वहीं उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डिंपल गुप्ता ने उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़कर लाभान्वित होकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने आम की गुणवत्ता को सराहना करते हुए इसे और विकसित करने की बात कहा।

वहीं उपस्थित सहायक अभियंता चिनमय दुबे ने कहा कि आम बागवानी से आप सब आम उत्पादन में अव्वल बनें और प्रखंड के अन्य ग्रामों के किसानों के लिए मॉडल बनकर उभरे। ताकि प्रखंड के सभी ग्रामों के किसान आम बागवानी से जुड़कर स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनें। वहीं उपस्थित तकनीकी सहायक द्वारा नए तकनीक से पौधों को रोपण एवं विकसित बनाने हेतु लोगों को जानकारी दी गई। वहीं उपस्थित आम बागवानी लाभुकों ने बताया कि आम बागवानी तैयार हो जाने से हमलोग को काफी आर्थिक मदद हुआ है।

मौके पर उक्त सहित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, पिपरी कला पंचायत मुखिया शुशीला देवी, पिपरी कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, कनीय अभियंता रोहित गुप्ता, अशलेश तिवारी, बिशुनपुरा पंचायत रोजगार सेवक उदय राम, पिपरी कला पंचायत रोजगार सेवक चंद्रकांत कुमार, पतिहारी पंचायत रोजगार सेवक बरुण मिश्रा, आम बागवानी सखी रीता देवी, रंजू कुमारी, आम बागवानी लाभुक प्रेमशंकर पासवान, प्रदीप बीयार, इबरार आलम, बिशुनपुरा पंचायत सहायक भुनेश्वर राम, हंसराज सिंह, राजेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now