---Advertisement---

बिशुनपुरा: प्रखंड स्तरीय प्रथम लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

On: June 20, 2025 1:26 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखन्ड मुख्यालय स्थित राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय बिशुनपुरा के मैदान में 20 जून दिन शुक्रवार को प्रखन्ड स्तरीय प्रथम लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के अन्य विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया। वहीं खेल रोमांचक आयोजन हुआ। जिसमें बिशुनपुरा के नव प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर पतागड़ा कला के खिलाड़ियों (छात्रों) ने अपने विरोधी टीम को तीन गोल से पराजित कर कप पर कब्जा किया। वहीं विजेता टीम को बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार एवं अन्य ने कप देकर हौसला बढ़ाया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार, अंचल सहायक अमल सिंह, राजस्व उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, बीपीएम सुदीप श्रीवास्तव,अकाउंटेंट प्रदीप शुक्ला, बीआरपी अनिल विश्वकर्मा एवं उपेंद्र मेहता, रेफरी अरविंद प्रताप देव एवं रमेश ठाकुर, राजेश गुप्ता, प्रवीण कुमार पांडेय, अमरेश पाल, संतोष यादव, अवधेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now