बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के कृषि सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का किया गया आयोजन। वहीं उपस्थित किसानों के बीच बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। जैसे- बीज विनिमय योजना(खरीफ), एग्री स्मार्ट योजना, झारखण्ड राज्य मिलेट मिशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई(पीडीएमसी) योजना, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, जिला उद्यान विकास की योजना, राज्य बागवानी मिशन योजना से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की विस्तृत जानकारी किसानों को दिया गया। वहीं बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ उठाने हेतु किसानों को प्रेरित किया गया।
वहीं बताया गया कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ उठाने हेतु किसानों को आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, भूमि स्वामित्व संबंधित प्रपत्र, बटाई प्रमाण पत्र(बाटाईदार कृषक होने पर- नोटराइस्ड), फसल बुआई प्रमाण पत्र(स्वसत्यापित), मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। वहीं उपस्थित किसानों के बिच नैनो यूरिया लिक्विड उपयोग करने की विधि भी बताई गई।
वहीं मौके पर बिशुनपुरा ब्लॉक उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, सारांग पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, बीटीएम रंजित सिंह, किसान मित्र सुदामा यादव, विकास शर्मा, बौद्ध राम, संगीता देवी, सुनीता देवी, मुनिया देवी सहित किसान मौजूद थे।