बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच सीओ सह एमओ निधि रजवार से आवेदन के माध्यम से अगस्त माह का राशन दिलाने की किया मांग। जहां बिशुनपुरा प्रखंड के अन्य हिस्सों से आए ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से राशन वितरण में डिलरों पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए राशन दिलवाने की मांग किया। वहीं ग्रामीणों ने आवेदन में दर्शाया है की इस तरह अकाल और सुखाड़ क्षेत्र होने के बावजूद भी डीलरो द्वारा दो माह (अगस्त और सितंबर) का अंगूठा लगवा कर सिर्फ एक माह (सितंबर)का ही राशन दिया जा रहा है। उसमें भी डिलरो द्वारा जैसा राशन वैसा 2 किलो से लेकर 3 किलो तक राशन काट भी लिया जा रहा है।
वहीं इस विषय में सीओ सह एमओ निधि रजवार ने बताया की अगर डीलर दो महीने का दो बार अंगूठा लगवा रहे हैं तो वह दो महीने का कार्डधारियों को राशन भी देंगे। अगर ऐसा नहीं करते तो उन पर उचित कार्यवाई की जायेगी। वहीं राशन को लेकर ग्रामीण काफी निराश नज़र आ रहे थे की हमारी यही एक खाने जिने का साधन है अगर मुझे अपने हक का अनाज नहीं मिले तो हमलोग कहां जायेंगे।
जहां आवेदन देते समय प्रखंड कार्यालय में जिला परिषद् सद्स्य शंभू चंद्रवंशी, बिशुनपुरा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सैलेंद्र प्रताप देव, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, अमहर पंचायत समिति सदस्य भरदूल चंद्रवंशी, महेंद्र राम, पूर्व जिला परिषद् सद्स्य प्रतिनिधि ऐनुल अंसारी, अब्दुल लतीफ अंसारी, बलराम पासवान, संजय राम, सुदामा राम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।