ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड के ग्राम कोचेया स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की तृतीय वर्षगांठ 5 अगस्त से 7 अगस्त तक भव्य धार्मिक आयोजनों के साथ मनाई गई। 5 अगस्त को अखंड कीर्तन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, 6 अगस्त को कलश यात्रा निकालकर बांकी नदी से जल लाकर भगवान को अर्पित किया गया। 7 अगस्त को विद्वान पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक और विशेष पूजन हुआ। आज शाम 5 बजे से भंडारे का आयोजन होगा जो रात्रि 10 बजे तक अनवरत चलेगा।

मौके पर मंदिर के पुजारी प्रवीण पाण्डेय, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव, उपाध्यक्ष कुंदन चौरसिया, सचिव रविन्द्र प्रताप देव, उपसचिव रामसेवक मेहता, कोषाध्यक्ष राजदेव प्रसाद गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, सदस्य आलोक प्रताप देव, गौरव प्रताप देव, विश्वनाथ प्रताप सिंह, डॉ. मिहिर राय सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भक्तगण उपस्थित थे।