---Advertisement---

बिशुनपुरा: धूमधाम से मनाई गई डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती

On: September 5, 2025 10:56 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं में  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 137वीं जयंती सह शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं शंकर मोड़ स्थित विद्या भारती हाई स्कूल, प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर, सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय, बाल विकास विद्यालय, बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय एवं संगम कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को बड़े ही चहल पहल से शिक्षक दिवस मनाया गया।



कार्यक्रम में बतौर अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, शिक्षक दयानन्द यादव, सुरेंद्र यादव, समाजसेवी नवल किशोर गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता एवं बीडीसी प्रतिनिधि भुनेश्वर राम उपस्थित थे। मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत और नृत्य ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।



इसी दौरान विद्या भारती हाई स्कूल सह प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर में पत्रकार एवं शिक्षक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। जहां प्रखंड क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में लगातार योगदान देने वाले शिक्षकों को ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

मौके पर ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि शिक्षा ही समाज की असली ताकत है। शिक्षक भविष्य निर्माण की नींव होते हैं। उनके बिना समाज अधूरा है। आज हमारे बच्चे जिस मुकाम तक पहुंच रहे हैं, उसमें शिक्षकों का सबसे अहम योगदान है। मैं उन सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करती हूं, जो निःस्वार्थ भाव से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने में लगे हैं।

वहीं अतिथि समाजसेवी नवल किशोर गुप्ता ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर देता है। गुरु बिना ज्ञान संभव नहीं है। ज्ञान ही मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। आज की पीढ़ी को चाहिए कि वे अपने शिक्षकों का सम्मान करें। उनके बताए मार्ग पर चलकर जीवन में सफलता हासिल करें।

कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि हम अपने शिक्षकों के आभारी हैं, जिन्होंने हमें कठिन समय में भी पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया। वहीं कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन करने पर स्नेहा गुप्ता, नैना कुमारी, सीमा ग्रुप कर्मा नृत्य, रूपा ग्रुप इत्यादि को पुरस्कृत भी किया गया।

मौके पर विद्या भारती हाई स्कूल सह प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर के निर्देशक अशोक कुमार मेहता, शिक्षक पंकज गुप्ता, प्रमोद कुमार, बिनोद गुप्ता, उमेश गुप्ता, राजाराम चंद्रवंशी, संगम कोचिंग सेंटर के निर्देशक संजय विश्वकर्मा, संचालक लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, बाल शिक्षा निकेतन के शिक्षक प्रभु चंद्रवंशी, रविंद्र प्रताप देव, बाल विकास स्कूल के प्रधानाध्यापक भोलानाथ साहू, आरआरपीडी हाई स्कूल के शिक्षक विश्वनाथ प्रताप देव, सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के निर्देशक मुकेश कुमार चंद्रवंशी, अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, शिक्षक अनरूद कुमार, संतोष गुप्ता, अरविन्द कुमार, रंजीत कुमार सहित क्षेत्र के अन्य शिक्षक एवं सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now