---Advertisement---

बिशुनपुरा में सीओ की छापामारी, बालू के अवैध भंडारण में 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

On: June 2, 2024 4:43 PM
---Advertisement---

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रशासन द्वारा जतपुरा बांकी नदी से बालू के अवैध खनन तथा भंडारण करने वालों पर बड़ी कार्रवाई किया गया है। बिशुनपुरा अंचलाधिकारी संदीप मद्धेशिया ने अवैध बालू भंडारण को लेकर बिशुनपुरा अंचल क्षेत्र के ग्राम जतपुरा के विभिन्न स्थानों पर छापामारी चलाया। जहां छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण पाया गया। जिसके आलोक में अंचलाधिकारी ने सत्येंद्र यादव तथा महेन्द्र यादव पर तीन हज़ार सीएफटी, अजय यादव पर एक हज़ार सीएफटी, जितेन्द्र यादव तथा अनिल यादव पर दो हज़ार सीएफटी, शिवपूजन यादव पर दो हज़ार सीएफटी, अजय यादव पर दो हज़ार सीएफटी, लालमण यादव पर दो हज़ार सीएफटी, सुदामा प्रजापति के घर के पीछे एक हज़ार सीएफटी सभी बिशुनपुरा अंचल क्षेत्र के जतपुरा क्षेत्र के निवासी हैं। जिन पर अवैध बालू भंडारण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वहीं बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि बिशुनपुरा अंचलाधिकारी संदीप मद्धेशिया के द्वारा ग्राम जतपुरा में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से कुल 15000 सीएफटी बालू भंडारण करने से संबंधित लिखित आवेदन के अधार पर बिशुनपुरा थाना कांड संख्या 25/24 धारा 379/414 भा. द. वी. 54(1) JMCR, 21 MM (DR) एक्ट 7,13 J.M.D. एक्ट 2017 के तहत् कई ज्ञात एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now