अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- आज दिनांक 14 फरवरी दिन बुधवार को विद्यादायनी मां सरस्वती के पूजन अवसर पर भक्तिमय हुआ इलाका। जहां बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बिशुनपुरा में अवस्थित नव प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर, राजकीय मध्य विद्यालय संध्या, राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय बिशुनपुरा, बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय, विद्या भारती हाई स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर, बाल विकास विद्यालय, सनराइज कोचिंग संस्थान, संगम कोचिंग संस्थान, ब्राइट फ्यूचर कोचिंग संस्थान, पुरानी पंचायत भवन में रखी गई माता रानी की मूर्ति। जहां आज सुबह शिक्षक, छात्र, छात्राएं मां सरस्वती के पूजन में रहे लीन। वहीं सरस्वती पूजा के अवसर पर फूलों के सजावट के साथ लाइटिंग और साउंड की व्यवस्था भी की गई है। जहां आज मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही हो, जैसे भक्ति गानों से माहौल भक्तिमय सा हो गया है। वहीं माता रानी के पूजन हेतु उपस्थित हुए छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए और माता रानी से पूजन कर विद्या का वरदान मांगा। वहीं उपस्थित विद्या भारती हाई स्कूल के निदेशक शिक्षक अशोक कुमार मेहता ने बताया की माता रानी के पूजन कार्यक्रम के पश्चात् कल समयानुसार हवन पूजन कार्यक्रम की जाएगी। जिसके बाद माता रानी का विर्सजन बिशुनपुरा बांकी नदी तट सूर्य मंदिर के पास किया जायेगा।