---Advertisement---

बिशुनपुरा: कई दिन पहले लापता हुए शख्स का नहीं लगा कोई पता

On: May 5, 2025 12:53 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरीकला निवासी  बिगन राम पिता सुरेश राम ने बताया कि 50 वर्षीय बिगन राम दिमाग से विक्षिप्त था। जिसका इलाज डाल्टनगंज अस्पताल से चलता था और वह खुद कई वर्षों से दवा लेकर आया जाया करता था। लेकिन पिछले 26 अप्रैल को वह अपना दवा लेने डाल्टनगंज गया था और घर वापस नहीं आया। इस पर परिजनों ने काफ़ी खोजबीन कर सदर अस्पताल पहुँच कर जानकारी ली तो पता चला की रजिस्टर में दर्ज नाम के अनुसार यहाँ से बिगन राम दवा लेकर चला गया है और अभी तक घर नहीं पहुंच सका। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इसे लेकर बिशुनपुरा थाना में सनहा भी दर्ज कराया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now