बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय अन्तर्गत सभी जनवितरण प्रणाली दूकान में दो महीने का अंगूठा लगवा कर सिर्फ एक महीने का कार्डधारियों को दिया जा रहा राशन। जिससे प्रतिनिधी काफी नाराज एवं ग्रामीण कार्डधारी भाउक नज़र आ रहे हैं।
क्या कहे बिशुनपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बलराम पासवान- बलराम पासवान ने बताया कि आज अकाल का समय है और इस अकाल में ग्रामीण कार्डधारियों का दो महीने(अगस्त और सितंबर) का अंगूठा लगवा कर सिर्फ एक महीने(सितंबर) का राशन देना सरासर ग़लत है और हम इसकी घोर निन्दा करते हैं। आज हमने बिशुनपुरा सीओ सह एमओ निधि रजवार को आवेदन के माध्यम से यह जानकारी भी दिया है जिसमे हमने दो दिनों के अंदर बकाए राशन की वितरण की बात आवेदन के माध्यम से कही है।
क्या कहे अब्दुल लतीफ अंसारी- जनवितरण प्रणाली दूकान में दो महीनों का राशन उपलब्ध है परंतु दो महीनों का पर्ची निकाल कर सिर्फ एक महीने का कार्डधारियों को राशन देना कहां तक उचित है। वहीं उन्होंने यह भी कहा की इसमें सिर्फ डीलर ही नहीं और अधिकारी संलिप्त हैं वरना आज कार्डधारियों को यह दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता। वहीं उन्होंने बताया कि आज खाने पीने की कमी से लोग जामनगर, सूरत पलायन कर रहे हैं और जान दे रहे हैं अगर उनकी हक का अनाज यहां मिल ही जाता तो लोग बाहर क्यूं जाते। वहीं उन्होंने बताया की हमलोग बिशुनपुरा सीओ सह एमओ निधि रजवार को आवेदन देते हुए दो दिनों के अंदर बकाए राशन वितरण करने की बात कही है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमलोग प्रखंड ही नहीं जिला तक धरना देने को बाध्य होंगे।