गढ़वा :- बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा द्वारा बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पांचों पंचायत में पैसा मिलने के बाद भी लंबित प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कुल 55 आवास लाभुकों पर हुई सन्हा (प्राथमिकी) दर्ज़। आपको बताते चलें की लंबित प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने को लेकर आवास प्रवेक्षक द्वारा 3 बार नोटिस जारी किया गया। जिसके बाद भी लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया।
बताते चलें की पेंडिंग आवास नहीं बनने के कारण ही बिशुनपुरा प्रखंड को नया आवास केलिए गढ़वा उपयुक्त द्वारा नया आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे नए आवास के लाभुक भी इस योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं। वहीं बिशुनपुरा प्रखंड के बिशुनपुरा पंचायत से 15, अमहर खास पंचायत से 11, सारांग पंचायत से 10, पिपरी कला पंचायत से 8 एवं पतिहारी पंचायत से कुल 11 आवास लाभुकों पर सन्हा (प्राथमिकी) दर्ज़ की गई है।
बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन