---Advertisement---

बिशुनपुरा: कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी ने जरूरतमंद कन्या के घर पहुंचाया शादी का सामान

On: April 15, 2025 4:33 AM
---Advertisement---

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड के अमहर खास स्थित अमहर टाड़ी में एक जरूरतमंद कन्या के घर पर कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने शादी से जुड़ा संपूर्ण सामान पहुंचाया। इस दौरान सोसाइटी की ओर से गोदरेज, फोल्डिंग बेड, तोषक, रजाई, दो तकिए, बेडशीट, मच्छरदानी, गैस चूल्हा, सिलेंडर, 50 पीस का स्टील बर्तन सेट, 5 पीस डब्बू सेट, 3 लीटर कुकर, शरबत सेट, वर-वधू के वस्त्र, श्रृंगार बॉक्स और अन्य आवश्यक सामग्री दी गई।

मौके पर मौजूद सोसाइटी के मुख्य पदाधिकारी विभूति पांडेय ने बताया कि कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सहारा बन रही है। जिन माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और वे अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ होते हैं, ऐसे परिवारों तक संस्था खुद पहुंचकर जानकारी लेती है और विवाह में हरसंभव सहायता करती है।

उन्होंने आगे बताया कि संस्था के सचिव विकास माली पिछले 14 वर्षों से इस संस्था को लगातार सेवा और समर्पण भाव से संचालित कर रहे हैं। उनका उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।

इस अवसर पर संस्था के अन्य अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण महिला-पुरुष भी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now