बिशुनपुरा: कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी ने जरूरतमंद कन्या के घर पहुंचाया शादी का सामान
बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड के अमहर खास स्थित अमहर टाड़ी में एक जरूरतमंद कन्या के घर पर कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने शादी से जुड़ा संपूर्ण सामान पहुंचाया। इस दौरान सोसाइटी की ओर से गोदरेज, फोल्डिंग बेड, तोषक, रजाई, दो तकिए, बेडशीट, मच्छरदानी, गैस चूल्हा, सिलेंडर, 50 पीस का स्टील बर्तन सेट, 5 पीस डब्बू सेट, 3 लीटर कुकर, शरबत सेट, वर-वधू के वस्त्र, श्रृंगार बॉक्स और अन्य आवश्यक सामग्री दी गई।
- Advertisement -