---Advertisement---

बिशुनपुरा: जीपीडीपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

On: January 12, 2025 1:58 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में दिन शनिवार से (सबकी योजना सबकी विकास) के तहत् तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। यह कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर महताब आलम एवं गिरिजेश कुमार के द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दिया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, महिला समूहों के सदस्य, वॉर्ड सदस्य, प्रतिनिधि एवं अन्य लोग भी शामिल हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन केलिए किया गया है, ताकि लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि पुलस्त शुक्ला, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, मास्टर ट्रेनर में महताब आलम एवं गिरिजेश कुमार, प्रखण्ड समन्वयक पंचायती राज सुबोध कुमार, बीपीओ डिंपल गुप्ता, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, और पंचायत के जलसहिया, वॉर्ड सदस्य, महिला दीदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now