ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पतिहारी ग्राम निवासी अब्दुल रजाक अंसारी का घर जलकर खाक हो गया। घटना बीते 9 अप्रैल दिन बुधवार रात लगभग दस बजे की बताई जा रही है। रात को करीब दस बजे बगल के ही रहिसून बीबी घर से बाहर निकलने के दौरान देखी की घर मे आग लग गया है। आग को देखकर बगल के पक्का के मकान मे सो रहे अब्दुल रजाक अंसारी को बताया तब जाकर आनन फानन मे लोगों ने घर मे लगे आग को को बुझाने मे लग गए।

वहीं अब्दुल रजाक अंसारी ने बताया कि आग लगने से तीन बैग जिसमे कपड़ा और एक सूटकेश जिसमे बीस हजार रुपया कैश जलकर राख हो गया है। अब्दुल रजाक अंसारी और उनके परिजनों ने बताया की हमलोग कच्चा मकान से सटे नया पक्का के मकान मे सो रहे थे। रात करीब दस बजे बगल के ही रहिसून बीबी ने आकर बताया की आपके घर मे आग लग गया है। उसके बाद हमलोग आग बुझाने मे लग गए। आग की घटना को सुनकर सैकड़ों ग्रामीण पहुंच कर आग बुझाने मे लग गए। परन्तु आग लगने से घर में रखे गेहूं, चावल, चना लगभग दस क्विंटल अनाज सहित नगद बीस हजार कैश सहित दो बैग मे रखे कपड़ा सहित मुख्य कागजात आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, राशन कार्ड जल कर खाक हो गया।

आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। वहीं इस विषय में बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कल रात पतिहारी पंचायत अंतर्गत घटित हुई आगजनी की घटना बेहद अफसोस जनक है। सरकारी प्रावधानों के अनुसार पीड़ित व्यक्ति को हर संभव सहायता दी जाएगी।