---Advertisement---

बिशुनपुरा: जैक बोर्ड आठवीं की परीक्षा सम्पन्न, 285 छात्र-छात्राएं हुए शामिल

On: March 10, 2025 1:47 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): जैक द्वारा आठवीं बोर्ड कि परीक्षा बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय बिशुनपुरा के केन्द्र पर सोमवार के दिन कुल 295 छात्र छात्राओं में से 285 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं 10 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे। इसकी जानकारी देते हुए केन्द्राधीक्षक नागेन्द्र पांडेय ने बताया कि इस केन्द्र पर राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालय बिशुनपुरा के कुल 125 छात्र छात्राओं मे से 120 छात्र उपस्थित रहे व 5 छात्र अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय अमहर के कुल 44 छात्र छात्राओं मे से 43 छात्र उपस्थित रहे व 1 छात्र अनुपस्थित रहा। राजकीय मध्य विद्यालय चितरी मे कुल 34 छात्र छात्राओं में से 33 छात्र उपस्थित रहे व 1 छात्र अनुपस्थित रहा। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरान्ग बटौआ से कुल 20 छात्र मे से 20 छात्र उपस्थित रहे। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय संध्या से कुल 34 छात्र छात्राओं में से 34 छात्र उपस्थित रहे। राजकीय मध्य विद्यालय सारो से कुल 11 छात्र छात्राओं में से 9 छात्र उपस्थित रहे व 2 छात्र अनुपस्थित रहा। जेएबीएभी बिशुनपुरा मे कुल 27 छात्र छात्राओं में से 26 छात्र उपस्थित रहे व 1 छात्र अनुपस्थित रहा। वहीं पर राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालय बिशुनपुरा के केन्द्र पर कुल 266 छात्र छात्राओं में से 263 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे व 3 छात्र अनुपस्थित रहा। इसकी जानकारी केन्द्राधीक्षक अजित कुमार पांडेय ने दिया।

वहीं वीक्षक आनन्द प्रताप देव, नवनीत तिवारी, ओम प्रकाश भगत, उपेन्द्र गुप्ता, रविन्द्र सिंह, नरेश उराव, विश्वनाथ प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार, कमलेश यादव, संजय गुप्ता, सहित वीक्षक कार्य में लगे हुए सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now