अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बुधवार, 15 अक्टूबर को राजकीय मध्य विद्यालय संध्या में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति, स्वच्छता और नियमित पढ़ाई के प्रति जागरूक किया।
थाना प्रभारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मेराज अली के साथ मिलकर छात्रों को बताया कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें, ट्रिपल राइडिंग से बचें, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाएं, तेज गति से वाहन न चलाएं और शराब पीकर वाहन चलाना अपराध है।
उन्होंने छात्रों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लड़कियों की शादी 18 वर्ष और लड़कों की शादी 21 वर्ष की उम्र के बाद ही होनी चाहिए।
साइबर सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि किसी भी लुभावने कॉल या मैसेज का जवाब न दें और ऑनलाइन लेनदेन करते समय सावधानी बरतें।
नशा मुक्ति और स्वच्छता पर भी थाना प्रभारी ने प्रेरक बातें साझा करते हुए कहा कि नशा जीवन को बर्बाद करता है और स्वच्छता से ही स्वस्थ जीवन संभव है।
उन्होंने सभी छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी, ताकि वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी राहुल सिंह, प्रधानाध्यापक मेराज अली, शिक्षक सुरेंद्र यादव सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।














