---Advertisement---

बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने थाना क्षेत्र के लोगों से किया अपील, 10 सितम्बर को लगेगा जन शिकायत शिविर, कई मामले किए जायेंगे निष्पादित

On: September 7, 2024 1:39 PM
---Advertisement---

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- जन शिकायतों के तत्काल व प्रभावी निराकरण को लेकर झारखण्ड पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुवात की जा रही है। पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न अनुमंडल कार्यालय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इसी क्रम में बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने थाना क्षेत्र वासियों से आगामी 10 सितम्बर दिन मंगलवार को श्री वंशीधर नगर अनुमंडल में अनुमंडल कार्यालय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इसमें अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना के थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पदाधिकारी थाना क्षेत्र के फरियाद व समस्याओं को सुनेंगे।

वहीं थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि बाल श्रम, दुष्कर्म, भूमि विवाद, महिला, उत्पीड़न सहित अन्य कानूनी समस्याओं को लेकर ग्रामीण लोग यहां आवेदन दे सकेंगे। वहीं थाना प्रभारी ने आमजनों से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आवेदन के माध्यम से अपनी समस्या रखने की अपील किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now