---Advertisement---

बिशुनपुरा: बारिश से गिरा कच्चा मकान, परिवार बेघर

On: September 17, 2025 1:33 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन


बिशुनपुरा (गढ़वा) : प्रखंड मुख्यालय के ग्राम पतिहारी निवासी उलमान मियां (पिता – बिट्टू मियां) का कच्चा मकान लगातार बारिश के कारण ढह गया। मकान गिरने से घर में रखे चावल, गेहूं, आटा, दाल समेत अन्य खाद्यान्न की क्षति हो गई। हालांकि हादसे के समय घर में कोई मौजूद न रहने से जनहानि नहीं हुई।

घटना की जानकारी मिलने पर पतिहारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी ने पीड़ित परिवार से मिलकर नुकसान का जायजा लिया और अंचलाधिकारी से राहत दिलाने की पहल की।

इस संबंध में बिशुनपुरा अंचलाधिकारी खगेश कुमार ने मोबाइल पर बताया कि मामले की जांच कर नियमानुसार राहत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही यदि पीड़ित परिवार को अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now