गढ़वा :- भाई बहन की पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर राखी एवं मिठाइयों से सज्जी बिशुनपुरा में दुकानें। बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के विष्णु मंदिर पोखरा चौक, नई बाजार, गांधी चौक बाजार भाई बहन की त्योहार रक्षाबंधन को लेकर सज्ज धज्ज को तैयार हैं। जगह जगह पर राखी तथा तरह तरह की मिठाइयों का स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में भीड़ भी देखी जा रही है।
बताते चलें कि इस वर्ष श्रावण माह दो महीनों के होने के कारण रक्षाबंधन अगस्त महीने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त को पुर्णिमा को मनाया जाएगा। वहीं यह पवित्र त्योहार भाई बहन की प्रमुख त्योहार है। जिसमें बहनों द्वारा भाई को रक्षा सूत्र बांधकर एक बंधन की त्योहार मनाई जाती है।