ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा थाना परिसर में आज रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बिशुनपुरा एकल विद्यालय परिवार की बहनों द्वारा थाना परिसर में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधी गई। राखी बांधते हुए बहनों ने पुलिसकर्मी भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। मौके पर थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि “मैं थाना क्षेत्र की सभी महिलाओं और बहनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाता हूं और उन्हें हमेशा सुरक्षित रखने का प्रयास करूंगा।”

मौके पर थाना प्रभारी राहुल सिंह, जेएसआई मिन्तुल्लाह खान, एएसआई संजय महतो, पुलिस संजीव कुमार, चंपू बाबू, भुनेश्वर राम, बबन शर्मा, एकल विद्यालय प्रमुख महेन्द्र यादव, शांति देवी, तारा देवी, रेणु देवी, अर्चना कुमारी सहित एकल विद्यालय परिवार की कई महिलाएं उपस्थित थे।