---Advertisement---

बिशुनपुरा: घाटा अनुदान देने की मांग के साथ वित्तरहित शिक्षा नीति के खिलाफ शिक्षकों ने किया पुतला दहन…

On: July 28, 2023 2:11 PM
---Advertisement---

गढ़वा :- वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर आरआरपीडी उच्च विद्यालय बिशुनपुरा के शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मी घाटा अनुदान देने एवं वित्तरहित शिक्षा नीति समाप्त करने की मांग करते हुए वित्तरहित शिक्षा नीति का पुतला दहन किया।

मौके पर प्रधानाध्यापक नागेंद्र पांडेय ने कहा कि सरकार एक तरफ समान काम के बदले समान वेतन की बात करती हैं। वही दूसरी तरफ वित्तरहित शिक्षकों के समक्ष दोहरी नीति के कारण भुखमरी के कगार पर हैं। इससे संबंधित संचिका शिक्षा विभाग के कार्यालय में धूल फांक रही है।शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा वार्ता के दौरान आश्वासन दिया गया था कि वित्तिय वर्ष 2023-24 में वित्तरहित शिक्षा नीति के तहत नई नियमावली बनाने की बात कही गई थी।जिसमे चार गुना अनुदान देने का आश्वासन दिया गया था। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाई नही हुआ है। जिससे शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियो में असंतोष है। जो दुःखद है। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के शिक्षा विरोधी नारे भी लगाए।

मोर्चा के आगामी कार्यक्रम में 31 जुलाई एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल और 2 अगस्त को विधानसभा के समक्ष महाधरना एवं 3 अगस्त को काला बिल्ला लगाकर अपने संस्थान में उपवास पर रहेंगे। मौके पर चंद्रशेखर यादव, अश्विनी मिश्रा, पंकज सोनी, मनीषा कुमारी,रामरती मेहता,भगवान यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह, कृष्णा राम, बीरेंद्र चन्द्रवंशी शामिल थे।

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now