---Advertisement---

बिशुनपुरा: बांकी नदी में तैरता मिला महिला का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

On: September 16, 2024 10:20 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के कोचेया बांकी नदी में आज दिन सोमवार को अहले सुबह ग्रामीणों ने एक तैरती महिला का शव देखा। जिसे देखने हेतु तुरंत ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से बात-चीत किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने बताया कि यह महिला का शव कोचेया का है। जिसके बाद इसकी परिजनों को सूचित किया गया।

वहीं घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों से पुलिस ने सत्यापन किया। जिसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। वहीं शव की पहचान बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोचेया निवासी हेवंती देवी (उम्र करीब 55 वर्ष), पति गोपाल विश्वकर्मा के रुप में किया गया। वहीं पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now