बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गाँव में मारड़ समीप एक बालू लदा ट्रक के अनलोड करने के क्रम में बिजली पोल के टकराने से गांव के ही एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार पतिहारी गांव निवासी मुख़्तार अंसारी का बालू अनलोड कर निकल रहे ट्रक (ट्रेलर) CG 15 EB 4023 ट्रेलर गाड़ी एक बिजली के पोल से टकरा कर बिजली पोल उसी जगह खड़े गांव के युवकों के ऊपर गिर गई। जिससे पतिहारी गाँव के फैज़ान अंसारी और जमजम अंसारी को गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल श्री बंशीधर नगर(नगर उंटारी) भेजा गया।जहाँ 20 वर्षीय युवक फैज़ान की मौत हो गई। वही जमजम अंसारी घायल बताया जा रहा है। घटना गुरुवार के करीब 12:00 बजे दोपहर की है। ग्रामीणों के अनुसार गनीमत रही कि उस समय कुछ देर के लिए बिजली कटी हुई थी नहीं तो कोई और बड़ी घटना को टाला नही जा सकता था।
मालूम हो कि उक्त ट्रक में बिहार के दाऊदनगर से बालू लोड कर पतिहारी लाया गया था।जिसको अनलोड करते वक्त हादसा हुआ है। सूचना पर बिशुनपुरा अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, इंस्पेक्टर रत्न कुमार सिंह, थाना प्रभारी राहुल सिंह ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।इस बीच युवक की मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने श्री बंशीधर नगर बिशुनपुरा मार्ग को जाम कर दिया ।ग्रामीण दोषियों को कड़ी सजा देने एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
मौके पर प्रमुख दीपा कुमारी, उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, झामुमो नेता माणिक सिंह, सुधीर सिंह सहित ग्रामीण सद्दाम अंसारी, शेखावत मियां, ईशराफील अंसारी, आलम बाबू , ग्यासुद्दीन अंसारी, प्रशांत विश्वास, अशफाक अंसारी, जलील अंसारी, मखरब अंसारी, औरंगज़ेब अंसारी, असगर अंसारी, तोहिद अंसारी, लूकमान अंसारी, राजू अंसारी, वासी अंसारी, खुशबु अंसारी, एकलाख अंसारी, ग़ुलाम अंसारी, हज़रत अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष घटनास्थल पर उपस्थित थे।