---Advertisement---

बिस्टुपुर:ठेकेदार के नाबालिग बेटे का मजदूरों ने किया अपहरण!पुलिस अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी

On: October 10, 2025 1:26 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर :बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्ठा से ठेकेदार फिरदौस गद्दी के तकरीबन 6 वर्षीय नाबालिग बेटे आरिश गद्दी का अपहरण मुर्शिदाबाद के मजदूरों के द्वारा किए जाने की खबर आ रही है। घटना गुरुवार की है। आइसक्रीम खिलाने के बाद मजदूरों के द्वारा बच्चे के अपहरण की खबर है।आरिश का कहीं आता पता नहीं चलने से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस बात की खबर मिलते हैं पुलिस एक्शन में आ गई और शहर से निकलने वाले तमाम बॉर्डर पर तलाशी अभियान जारी है ‌

बताया जा रहा है कि तीन मजदूर फरार हैं। पुलिस के द्वारा आदित्यपुर चांडिल घाटशिला शहर से बाहर निकलने वाले तमाम रास्तों पर अलर्ट और तलाशी अभियान चल रहा है।

आरीश बिष्टुपुर स्थित नरभेराम स्कूल के एलकेजी का छात्र है।

परिवार वाले दिन विभिन्न जगहों पर अपने वाहनों से बच्चों की खोज में लगे हुए हैं।परिवार के लोग निजी गाड़ी से गालूडीह टोल प्लाजा पहुंचे, जहां टोल प्लाजा के कर्मियों ने कहा कि एक लाल रंग की गाड़ी में एक बच्चा को देखा गया है। अपहरण करने वालों में मुर्शिदाबाद का मजदूर आसिफ और इमरान है, हालांकि पुलिस इधर देर रात तक बच्चे की खोज में लगी हुई है, वहीं पुलिस मजदूरों के घर पहुंच कर जांच की तो पूरा सामान गायब मिला। मजदूर भी वहां से फरार है। मामले पर पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है। जल्दी गिरफ्तारी की बात कह रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now