---Advertisement---

Bitchat ऐप से इंटरनेट के बिना भेज पाएंगे मैसेज, ऐसे करता है काम

On: July 8, 2025 9:52 AM
---Advertisement---

Bitchat App: एक्स (X) के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है। इसका नाम Bitchat रखा गया है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है। यानी बिना नेटवर्क भी आप आसानी से मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि Bitchat Bluetooth के जरिए मैसेज भेजने और रिसीव करने की सुविधा देता है।

Bitchat में मैसेजिंग का तरीका torrents या पीर-टू-पीर नेटवर्क से मेल खाता है। Bluetooth की मदद से यह पास-पास मौजूद डिवाइस के बीच एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन की सुविधा देता है। मतलब, एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में मैसेज डायरेक्ट भेजा जाता है और हर डिवाइस नेटवर्क में एक मॉड की तरह काम करता है। जिससे नेटवर्क की रेंज थोड़ी बढ़ जाती है। जब यूजर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं, तो वे नए Bluetooth क्लस्टर्स में जुड़ते हैं या अलग होते हैं, और इस दौरान उनके डिवाइस दूसरों को मैसेज फॉरवर्ड करते हैं। इस तरह ऐप बिना WiFi और मोबाइल नेटवर्क के भी काम करता है।

Bluetooth की सीमित रेंज होती है. यह लगभग 100 मीटर तक होती है। लेकिन डोर्सी का दावा है कि Bitchat मैसेज को 300 मीटर तक रिले कर सकता है। इसमें मैसेज किसी सर्वर पर स्टोर नहीं होते बल्कि यूजर के डिवाइस पर ही रहते हैं। काम खत्म होने के बाद ये मैसेज डिफॉल्ट रूप से गायब हो जाते हैं यानी ऑटो-डिलीट। उन्होंने बताया है कि भविष्य में Bitchat में WiFi Direct का सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा, जिससे रेंज और स्पीड दोनों में सुधार होगा।

फिलहाल Bitchat केवल Apple यूजर्स के लिए TestFlight के जरिए उपलब्ध है और इसका 10,000 यूजर्स का लिमिट पहले ही पूरा हो चुका है। डोर्सी के अनुसार, यह एप जल्द ही Apple App Store में उपलब्ध हो सकता है। एंड्रॉयड के लिए GitHub पर जानकारी दी गई है कि यह प्लेटफॉर्म एग्नॉस्टिक (किसी विशेष प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं) है और Bluetooth LE APIs, एक जैसे पैकेट स्ट्रक्चर व एन्क्रिप्शन मेथड के जरिए किसी भी प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जा सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now