ख़बर को शेयर करें।

बालूमाथ (लातेहार): भारतीय जनता पार्टी युवा आक्रोश रैली की तैयारी को लेकर मंडल के सभी शक्ति केंद्रों पर प्रभारी की उपस्थिति में एवं संयोजक, सहसंयोजक की अध्यक्षता में बैठक कर युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में रांची के मोरहाबादी मैदान में 23 अगस्त को चलने की बात कही गई। साथ ही यह भी यह कहा गया कि वर्तमान झारखंड सरकार चुनाव के समय अपनी मेनिफेस्टो में जो वादे किए थे, इन 5 वर्षों में वादों का क्या हुआ,  5 साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार का क्या हुआ, अनुबंध कर्मियों की स्थाई करने का वादों का क्या हुआ, इन्हीं अनेक बिंदुओं को लेकर बैठक कर युवा आक्रोश रैली में जाने व याद दिलाने को आक्रोशित युवा तैयार है।

इसके साथ ही माननीय नरेंद्र मोदी जी के प्रत्येक माह में होने वाले मन की बात कार्यक्रम को मंडल के प्रत्येक बूथ एवं हर चौक चौराहों में लोग और अधिक संख्या में उपस्थित होकर उनके विचारों और मन की बातों को सुनेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा शक्ति केंद्र भगिया में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम किए।

इसी तरह गणेशपुर,मुरपा, मुरंगलोईया, बसिया, रजवार, मासीयातू, बालू , चेताग धाधू, शेरेगड़ा एवं झाबर पंचायत में किया गया जिसमें अपने दायित्व को निभाते हुए शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक सहसंयोजक  बुथ अध्यक्षों इनके कमेटियों एवं  कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया।