ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन को लेकर झामुमो सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार मानवता को शर्मशार कर रही है। पिछले कुछ महीनों से वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन पूरी तरह से बंद है। गरीब जनता त्राहिमाम कर रही है। गरीब को जो सरकार पेंशन देती थी वही उनके लिए सहारा था। लेकिन सत्ता में बैठी झामुमो सरकार ने गरीबों का पेंशन बंद कर झूठा विकास के नाम पर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम 1000 रुपए, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन के लाभुक को देती है जिससे गरीब का जीवन यापन करना मुश्किल है, आखिर एक हजार रुपए में महीने भर दवा राशन अन्य चीजें खरीद पाना मुश्किल है। झामुमो सरकार कम से कम पांच हजार रुपए वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन गरीबों को दे। जिससे उनकी न्यूनतम आवश्यकता की पूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार वोट की राजनीति करने के लिए मंईयां सम्मान योजना के नाम पर 2500 रुपए बांट रही है, वह भी सबको नहीं मिल रहा है। मंईयां सम्मान योजना में भारी गड़बड़ी हो रही है। लेकिन जिन्हें जरुरत है उन गरीब लाचार लोगों के लिए झामुमो सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन के लाभुक अपने आवश्यकता के लिए दर दर भटक रहे हैं आखिर वैसे लोगों के लिए झामुमो सरकार दरवाजा बंद कर के क्यों रखी है। झामुमो सरकार वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन जैसे अन्य सभी योजना का लाभ जनता को दे । अन्यथा जनहित में भाजपा कार्यकर्ता मौन नहीं रहेंगे।

मौके पर भाजपा नेता संजय जायसवाल, शैलेन्द्र पाण्डेय, अशोक विश्वकर्मा, नवीन जायसवाल, बंधु राम सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।