---Advertisement---

गढ़वा: गरीबों की पेंशन बंद! वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार को घेरा

On: January 15, 2025 1:23 PM
---Advertisement---

गढ़वा: भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन को लेकर झामुमो सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार मानवता को शर्मशार कर रही है। पिछले कुछ महीनों से वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन पूरी तरह से बंद है। गरीब जनता त्राहिमाम कर रही है। गरीब को जो सरकार पेंशन देती थी वही उनके लिए सहारा था। लेकिन सत्ता में बैठी झामुमो सरकार ने गरीबों का पेंशन बंद कर झूठा विकास के नाम पर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम 1000 रुपए, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन के लाभुक को देती है जिससे गरीब का जीवन यापन करना मुश्किल है, आखिर एक हजार रुपए में महीने भर दवा राशन अन्य चीजें खरीद पाना मुश्किल है। झामुमो सरकार कम से कम पांच हजार रुपए वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन गरीबों को दे। जिससे उनकी न्यूनतम आवश्यकता की पूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार वोट की राजनीति करने के लिए मंईयां सम्मान योजना के नाम पर 2500 रुपए बांट रही है, वह भी सबको नहीं मिल रहा है। मंईयां सम्मान योजना में भारी गड़बड़ी हो रही है। लेकिन जिन्हें जरुरत है उन गरीब लाचार लोगों के लिए झामुमो सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन के लाभुक अपने आवश्यकता के लिए दर दर भटक रहे हैं आखिर वैसे लोगों के लिए झामुमो सरकार दरवाजा बंद कर के क्यों रखी है। झामुमो सरकार वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन जैसे अन्य सभी योजना का लाभ जनता को दे । अन्यथा जनहित में भाजपा कार्यकर्ता मौन नहीं रहेंगे।

मौके पर भाजपा नेता संजय जायसवाल, शैलेन्द्र पाण्डेय, अशोक विश्वकर्मा, नवीन जायसवाल, बंधु राम सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now