दरभंगा: बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ इन दिनों सुर्खियों में है। यात्रा से जुड़ा एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल सुनाई दे रहा है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है।
बीजेपी का कांग्रेस-राजद पर हमला
वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला है। भाजपा ने इसे राजनीति का “सबसे निचला स्तर” बताते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा अब “अपमान, नफरत और अश्लीलता” का प्रतीक बन चुकी है।
पार्टी ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट कर लिखा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।”
भाजपा ने आगे कहा कि इससे पहले राहुल और तेजस्वी ने उन नेताओं को बिहार बुलाकर अपमान कराया, जिन्होंने बिहारवासियों के खिलाफ विवादित बयान दिए थे। अब उनकी हताशा इस हद तक बढ़ चुकी है कि मंच से प्रधानमंत्री की दिवंगत माताजी को गालियां दिलवाई जा रही हैं।
पटना में भाजपा का कड़ा रुख, एफआईआर दर्ज
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेता कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक बयान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि दरभंगा में यात्रा के दौरान पीएम मोदी की माता के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह बेहद शर्मनाक और अस्वीकार्य है।
भाजपा नेता ने कहा, “हम गांधी मैदान थाने में शिकायत लेकर पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अर्जी दी, जिस पर एफआईआर दर्ज हो गई है। हम राहुल गांधी का पटना में कार्यक्रम नहीं होने देंगे। बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।”
कांग्रेस-राजद की चुप्पी
इस पूरे मामले पर अभी तक कांग्रेस और राजद की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, भाजपा का कहना है कि राहुल और तेजस्वी को इस घटना पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
बिहार की राजनीति में यह विवाद अब और तूल पकड़ चुका है। जहां भाजपा इसे “बिहारवासियों और प्रधानमंत्री का अपमान” बता रही है, वहीं अब सबकी नजरें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।
राहुल-तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर बवाल, पीएम मोदी की दिवंगत माता पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, बीजेपी ने दर्ज कराई FIR

