पालकोट (गुमला): भाजपा मण्डल पालकोट अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह जी के दिशा निर्देशानुसार बागेसेरा पंचायत बूथ नंबर 18 और 19 में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर बागेसरा पंचायत प्रभारी आशीष प्रसाद साहू ,सूरज कुमार वर्मा, मुकेश साहू,मंडल मंत्री मनोज केशरी, बूथ अध्यक्ष कुंवर बड़ाइक ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
बूथ प्रभारी ने कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने बूथ पर जाकर हर कार्यकर्ता को अपना सर्वस्व लगाकर पार्टी के कार्य को पूरा करना है कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर जाकर सरकार के नीति को जन जन तक पहुंचाना है। तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है और आने वाले चुनाव में भाजपा का परचम फहराना है। इस मौक़े मे भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।