झारखंड वार्ता न्यूज़
गढ़वा:- वरिष्ठ भाजपा नेता गढ़वा जिला के जाने-माने शिक्षाविद् पूर्व प्रत्याशी गढ़वा रंका विधानसभा अलखनाथ पाण्डेय ने गढ़वा के मेन रोड में स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स में हुई डकैती के बाद पीड़ित परिवार, रूप अलंकार ज्वेलर्स के मालिक जय सोनी सहित पूरे परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की। साथ ही आगे जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का वादा किया।

वरिष्ठ समाजसेवी अलखनाथ पांडेय ने कहा कि 14 फरवरी 2024 की रात को 8:00 बजे जिस तरह से रूप अलंकार ज्वेलर्स में गोली-बंदूक दिखाकर डकैती को अंजाम दिया गया वह काफी निंदनीय है।
इस घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर सजा देने के लिए व लूटा हुआ सामान अपराधियों से प्राप्त कर पीड़ित परिवार को वापस करने के लिए गढ़वा प्रशासन से मांग की गई है।
