चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी चाईबासा आईटी सेल संयोजक दुवारिका शर्मा ने एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 के भीषण हादसे में प्राण गंवाने वाले सभी 242 यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि यह हादसा भारत ही नहीं, समूचे विश्व के लिए एक भावुक क्षण है। हमारे देश ने एक और हृदयविदारक त्रासदी देखी है, जिसमें न केवल सैकड़ों परिवार उजड़ गए, बल्कि मानवता भी सन्न रह गई।
इस दुखद घड़ी में सभी मृतकों की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ और उनके परिजनों के प्रति संवेदना एवं संबल व्यक्त करता हूँ।
सरकार से आग्रह है कि इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच हो तथा पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा एवं सहायता प्रदान की जाए।