ख़बर को शेयर करें।

गारू(लातेहार):- गारू प्रखंड के भाजपा नेता सह मण्डल महामंत्री संतोष यादव नें मारोमार के पास मेदिनीनगर-महुआडांड़ मुख्य मार्ग पर टूटी पुलिया पुनः निर्माण के लिए सांसद कालीचरण सिंह को पत्र लिखा था! सांसद नें मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त लातेहार को एक पत्र के माध्यम से पुलिया मरोम्मती या नया निर्माण कार्य के लिए निर्देशित किया!


इधर ग्रामीणों नें भाजपा नेता के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं! ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष यादव सुदूरवर्ती क्षेत्र की समस्याओं को देखने सुनने में काफी रूचि रखते हैं! वहीं संतोष यादव नें शुभम संदेश से बातचीत में बताया कि सांसद कालीचरण सिंह क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए प्रतिबध हैं!

By JV