मंत्री बन्ना कथित अश्लील वीडियो प्रकरण:साइबर थाने के बुलावे पर पहुंचे भाजपाई विकास,बोले वीडियो वायरल किया था,कर रहा हूं और करता रहूंगा.!

ख़बर को शेयर करें।

भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे साइबर थाना कहा वीडियो वायरल मैंने किया था कर रहा हूं और करता रहूंगा

पुलिस नोटिस थमा कर परेशान ना करें गिरफ्तार करें :विकास सिंह

जमशेदपुर: डेढ़ वर्ष पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की कथित अश्लीलता भरी एक वीडियो वायरल हुई थी वीडियो से मंत्री बन्ना गुप्ता की खूब किरकिरी हुई थी । डेढ़ वर्ष तक मामला ठंडा रहने के बाद अचानक भाजपा नेता विकास सिंह को साइबर थाने के द्वारा दोबारा नोटिस भेजने पर फिर से मामला एक बार चर्चे में आ गया।


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि वे नोटिस का जवाब देने साइबर थाना पहुंचे। साइबर थाना के प्रभारी श्रीनिवास प्रसाद ने पूछा कि आपने वीडियो वायरल किया था क्या ? विकास सिंह ने थानेदार को कहा कि हां वीडियो वायरल किया था कर रहा हूं और करता रहूंगा । विकास सिंह से थानेदार ने पूछा कि आपके पास क्या साक्ष्य है।

विकास सिंह ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूरे हो गए FSL की जांच रिपोर्ट नहीं आई वीडियो मोबाइल का स्क्रीन रिकॉर्डिंग है इससे बड़ा और क्या साक्ष्य हो सकता है ? विकास सिंह ने थानेदार श्रीनिवास प्रसाद को कहा बार-बार नोटिस देकर मुझे और मेरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम मंत्री बन्ना गुप्ता के दबाव में जिला प्रशासन कर रही है मुझे जेल क्यों नहीं भेज रही है ? विकास सिंह ने कहा अगर साइबर थाना के पास विकास सिंह के हाथ में लगाने वाली हथकड़ी और कमर में लगाने वाला रस्सा नहीं है तो अगले बार नोटिस मिलेगा तो रस्से और हथकड़ी के साथ आएंगे ।

विकास सिंह ने कहा की मंत्री बन्ना गुप्ता के दर्जनों शर्मसार करने वाली ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उनके के पास है जो समय-समय में सुनाया और दिखलाया जाएगा । विकास सिंह ने थानेदार को कहा जल्द FSL की जांच रिपोर्ट सामने लाइए अन्यथा मजबूरन मुझे घटना को 100% सही मानते हुए पूरे राज्य को शर्मसार करने वाले अश्लीलता भरी जितनी भी घटना घटी है उसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की भी अश्लीलता का वीडियो क्लिपिंग जोड़ते हुए हर चौक चौराहे पर प्रोजेक्टर और एल सी टी वी के माध्यम से आम जनमानस को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का असली चेहरा दिखलाने का काम किया जाएगा ।

विकास सिंह ने कहा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पावर का दुरुपयोग कर कर चोरी और सीना जोरी कर रहे हैं उल्टे चोर कोतवाल को डांटे वाले कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं।

विकास सिंह ने कहा जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंतिम सांस लेते समय में हे राम कहा था उसी प्रकार वें भी अंतिम सांस तक कहते रहेंगे की बन्ना गुप्ता का जो वीडियो है वह 100% सही है ।

Kumar Trikal

रांची: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन

रांची: बुधवार (30.07.2025) को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा, रांची में कक्षा 11वीं के नवीन…

10 minutes

श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्री शिव शक्ति के दो यात्री रवाना

जमशेदपुर:सावन के पावन महीने में भारत और चीन सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा श्री कैलाश…

2 hours

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में मनाया गया जेआरडी टाटा जयंती सह जड़ी बूटी दिवस

जमशेदपुर:पतंजलि योग परिवार द्वारा रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में महान उद्योगपति जेआरडी टाटा जयंती…

2 hours

साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा के बच्चों ने “सुधा डेयरी” का शैक्षिक भ्रमण किया

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में विद्यार्थियों को विद्यालय से "सुधा डेयरी" का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।…

4 hours