झारखंड वार्ता
रांची। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा का एक शिष्टमंडल राजभवन में भेंट कर ज्ञापन सौंपा। इसमें एक सितंबर को रांची में आयोजित शांतिपूर्ण रैली के दौरान पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा की गई धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज की घटना पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
महिला मोर्चा ने राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी माताजी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में यह रैली निकाली गई थी। महिला कार्यकर्ता जब लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस भवन का घेराव करने जा रही थीं, तभी पुलिस प्रशासन ने बल प्रयोग किया। आरोप है कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की की और लाठीचार्ज किया, जिससे कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बीजेपी महिला मोर्चा के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया।
राज्यपाल से मिला बीजेपी महिला मोर्चा का शिष्टमंडल, रैली में पुलिस लाठीचार्ज पर की कार्रवाई की मांग

