---Advertisement---

भाजपाइयों ने धूमधाम से मनाई डॉ० भीमराव अंबेडकर की जयंती

On: April 14, 2024 3:28 PM
---Advertisement---

डॉ भीमराव अंबेडकर नहीं होते तो भारत विश्व गुरु नहीं बनता :विकास सिंह

जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी उलीडीह मंडल के द्वारा एमजीएम कॉलेज गोल चक्कर में स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप धूमधाम से बाबा साहेब की 134 वीं जयंती मनाई गई । मौके में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकास सिंह उपस्थित हुए । मौके में मौजूद सैकड़ो की संख्या में भाजपाइयों ने प्रतिमा स्थल की साफ सफाई कर स्थल की मिट्टी का तिलक अपने मस्तक में लगाकर उनकी प्रतिमा में पुष्प हार चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । बाबा भीमराव अंबेडकर अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाते हुए।

मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित भारत के संविधान की रक्षा करने और उसपर अमल करने बातें कही।आम लोगों को भी संविधान के अनुरूप चलने की अपील किया गया ।

मौके पर। मुख्य उपस्थिति भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखित संविधान के कारण ही भारत आज विश्व गुरु बनने के कगार पर है । भारत के मजबूत संविधान के कारण ही देश में सभी लोगों को बराबर का हक अधिकार मिला हैं भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा भीमराव अंबेडकर इंसान के रूप में भगवान थे जिन्होंने भारत को संवारने और सजाने का काम किया है । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह ,अमरिंदर पासवान , राकेश लोधी, लक्ष्मण सिंह, उदय चौधरी ,शिव साव, विनय कुमार, संजय सिंह , सुजीत पांडे, राम कुशवाह, राजन दास, रविंद्र सिंह सहीत सैकड़ो लोगों उपस्थित थे ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now